What is ActiveX: ActiveX क्या है?
ActiveX
ActiveX एक खास ऐसी technology है जिसे की Microsoft के द्वारा सन 1996 में भी चालू किया गया है. यह OLE framework का एक मुख्य हिस्सा था . ActiveX में पहले से आसानी से लिखे हुए सॉफ्टवेर components का एक collection मौजूद होता है जिसे की Developers चाहें तो अपने किसी application या अपने Webpage में उपयोग कर सकते हैं.
इससे कोई भी programmers का काफी मदद पहुँचती है क्यूंकि इसके उपयोग से वो आसानी से अपने software या website पर नयी एक्स्ट्रा functionality को भी जोड़ सकते हैं जिसके लिए की उन्हें code को पुरे करके नहीं लिखना होता है. यूँ कहे की एक बना बनाया base मिल जाता है.
0
0
0